Breaking News

T20 WC: वेस्टइंडीज ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, 2016 विश्व कप के फाइनल में जिताया था मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2020(T20 world cup 2020) का आगाज होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है. अब बस सभी को यूएई(UAE) और ओमान(oman) में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले घमासान का इंतजार है. हालांकि कई टीमों ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. कई टीमों ने अपनी टीम से ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है जिसने टीम को जीताने में बड़ी भूमिका निभाई है. ऐसे में ये खबर सुनकर दुनियभर के क्रिकेट फैंस को काफी हैरानी हुई है.

चैंपियन वेस्टइंडीज(West Indies) ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी(ICC) टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. वेस्टइंडीज की टीम में कार्लोस ब्रैथवेट(Carlos Brathwaite) को जगह नहीं मिली है. ब्रैथवेट वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 विश्व कप के फाइनल में बेन स्टोक्स(Ben Stokes) की गेंद पर लगातार

3 देशों से होने वाले 15 T20, वेस्टइंडीज के लिए बनेंगे T20 वर्ल्ड कप में जीत  की गारंटी! | West indies confirm visits of south africa australia and  pakistan in 2021 forचार छक्के जड़ टीम को मैच जिताया था. हालांकि, 36 वर्षीय रवि रामपॉल(ravi rampal) की विंडीज टी20 टीम में छह सालों बाद वापसी हुई है.रोस्टन चेज(Roston Chase) को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई जिसकी वजह कैरेबियन प्रीमियर लीग(Caribbean Premier League) में उनकी परफॉर्मेंस है. विंडीज की टीम टी20 विश्व कप में अपना खिताब

West Indies claim first T20 after Australia collapse | Australia cricket  team | The Guardianबचाने उतरेगी. वह अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को इंग्लैंड(England) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और राउंड-1 की दो क्वालीफायर्स टीम के साथ टीम ग्रुप-1 में है.

West Indies all-rounder Carlos Brathwaite have signed up with Sydney Sixers  - कार्लोस ब्रैथवेट ने बिग बैश लीग 10 के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ किया करार  - India TV Hindi News

कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेत्मायेर, एविन लुइस, ओबेड मैकॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.