Breaking News

बिजली बकाया वसूलने अधीक्षण अभियन्ता भी उतरे मैदान में

रिपोर्ट : प्रभाकर तिवारी रामसनेहीघाट बाराबंकी – शुक्रवार को राम सनेही घाट पावर हाउस पर अधीक्षण अभियंता श्री संजीव राणा के निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता श्री एस के पाण्डेय के अगुवाई में शिकायत निवारण महा शिविर का आयोजन किया गया महा शिविर में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से, 27, का तुरंत निस्तारण, कर, दिया, गया। इस दौरान 45 से, अधिक कनेक्शन बकाए पर काटे, गए तथा पांच लाख 84 हजार 962 रुपये का राजस्व वसूला गया और 13 डिफेक्टिव मीटर बदले गये।

इसी बीच अधीक्षण अभियंता बाराबंकी इंजीनियर संजीव राणा द्वारा शिकायत महा शिविर का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि, समस्त कर्मचारियों द्वारा अधिक से अधिक राजस्व वसूला जाये एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। उन्हें समय पर गुणवत्ता पूर्ण बिल मुहैया कराया जाये जिससे वो अपना बिल जमा कर सके।पावर हाउस पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये।इस दौरान अधिशासी अभियंता इंजीनियर एसके पांडे उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार अवर अभियंता रामचंद्र अवर अभियंता श्री राज मौर्या विभागीय टी जी टू रणधीर शैलेन्द्र लाइनमैन उफ रान राम चल मोहम्मद शफीक राम सुंदर उपेन्द्र प्रदीप राय रामू मोहित दीनानाथ गुफरान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।