Breaking News

प्रियंका चोपड़ा के साथ SS राजामौली बनाने जा रहे करियर की सबसे महंगी फिल्म

बाहुबली, RRR जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अब अपने करियर की सबसे महंगी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज (Mahesh Babu, Priyanka Chopra and Prithviraj) लीड रोल में दिखेंगे जिसका बजट हैरान करने वाला है। रिलीज डेट की भी जानकारी सामने आई है।

डायरेक्टर एसएस राजामौली, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को लेकर अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर पृथ्वीराज भी होंगे। अब फिल्म के बजट को लेकरखबर सामने आई है। बताया जा रहा है इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ने 1000 करोड़ रूपए का बजट दिया है। ये अभी तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म होने वाली है जिसे दो भागों में बनाया जाएगा।

फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू होगी। फिल्म 2027 से 2029 के बीच रिलीज होगी। खास बात यह है कि एसएस राजामौली और महेश बाबू ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ 40% की डील की है। बड़े बजट की फिल्म के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स से भी मोटी रकम वसूली जाने की खबर है।

प्रियंका चोपड़ा कई हिंदी स्क्रिप्ट पर विचार कर रही थीं। लेकिन एसएस राजामौली के इस प्रोजेक्ट के लिए हां बोलने के लिए एक्ट्रेस छ हफ्तों का लंबा समय ले लिया। उन्हें ग्लोबल स्टार महेश बाबू के साथ देखने का इंतजार हो रहा है। इस फिल्म में पृथ्वीराज भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म फिलहाल प्री प्रोडक्शन में हैं। फिल्म के लिए फैंस को दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

 

बता दें, प्रियंका चोपड़ा को लंबे समय से हिंदी फिल्मों में देखने का इंतजार हो रहा है। एक्ट्रेस आखिरी बार फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें फरहान अख्तर की ही अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ में देखने का इंतजार हो रहा था। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है आने वाले साल में एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आएंगी।