Breaking News

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरूः अग्निवीर अमृतपाल को दी श्रद्धांजलि- सेशन 12.30 बजे तक स्थगित

पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में मृतक सीनियर राजनेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और मौन धारण किया गया। इसके बाद 12.30 बजे तक सेशन को मुल्तवी कर दिया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हादसे में गोली का शिकार हुए अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीद घोषित कर श्रद्धांजलि दी गई है। वहीं, विभिन्न राज्यों में सेवाएं निभाते हुए शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई है।

Special session of Punjab Assembly: बता दें कि विधानसभा का यह दो दिवसीय सत्र बजट सत्र का ही हिस्सा है। इसमें तीन संशोधन बिल पास करने की तैयारी चल रही है। जिसमें सबसे पहले पंजाब फिस्कल रिस्पांसेबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट संशोधन बिल, पंजाब गुड्स एंड सर्विस टैक्स अमेंडमेंट बिल और इंडियन स्टांप पंजाब अमेंडमेंट बिल को पास करने की तैयारी चल रही है। जिस पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर ऐतराज भी जताया है।