Breaking News

संभल जाने को तैयार सपा का प्रतिनिधिमंडल, लखनऊ में पुलिस का कड़ा पहरा

समाजवादी पार्टी (SP) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (15-member delegation) शनिवार को हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए संभल (sambhal) का दौरा करेगा. इससे पहले लखनऊ (Lucknow) में यूपी विधानसभा (UP Assembly) में नेता प्रतिपक्ष सपा विधायक माता प्रसाद पांडे (Mata Prasad Pandey) के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. माता प्रसाद पांडे ही सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

संभल में प्रवेश पर रोक
लखनऊ में माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल सपा के प्रतिनिधिमंडल को आज संभल जाना है ताकि शाही जामा मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश के बाद भड़की हिंसा के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. लेकिन स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि निषेधाज्ञा के कारण शनिवार को किसी के भी जिले में आने पर रोक है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा, उन्होंने कहा कि हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद वे पार्टी प्रमुख को रिपोर्ट सौंपेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ये नेता
श्याम लाल पाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद जियाउर रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन और नीरज मौर्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे.

संभल डीएम ने भेजा आदेश
इससे पहले, पुलिस महानिदेशक से हिंसा की निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित दौरे को स्थगित कर दिया था. वहीं, संभल डीएम ने यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल को एक आदेश भेजा है, जिसमें संभल में वर्तमान में BNS की धारा 163 लागू होने की बात कही गई है.

कांग्रेस भी भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
आदेश में लिखा है कि जब तक BNS की धारा 163 लागू रहेगी, तब तक कई चीजों पर रोक रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े. पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कांग्रेस का भी एक प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को संभल जाएगा.