दुखद समाचार मिला है कि करीब सात महीने पहले अपने घर की स्थिति सुधारने के लिए कनाडा गए एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। नवजोत कौर ने बताया कि उसका पति रूपिंदर सिंह (38) करीब सात महीने पहले घर के हालात सुधारने के लिए कनाडा गया था, जहां उसे काम नहीं मिल रहा था। गत दिवस जब उनके पति रूपिंदर सिंह की नौकरी लग गई तो उन्हें फोन पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत की खबर मिली।
नवजोत कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह खुद कनाडा से अपने पति से मिलकर लौटी हैं। नवजोत कौर और पिता सरदूल सिंह ने बताया कि रूपिंदर सिंह परिवार में एकमात्र कमाने वाला था, जिसे उसकी जमीन बेचकर विदेश भेज दिया गया था, लेकिन पिछले सात माह से काम न मिलने के कारण वह काफी परेशान था। रूपिंदर सिंह अपने पीछे पांच साल की बेटी छोड़ गए हैं। पीड़ित परिवार ने सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एस.पी. सिंह ओबराय से पुरजोर मांग की है कि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि वे रूपिंदर सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।