Breaking News

आज शाम कुछ खास… मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महीने में तीसरी बार बुलाई कैबिनेट मीटिंग

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस महीने में तीसरी बार कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज वीरवार को पंजाब कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।

यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4 बजे होगी। मीटिंग का एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन सरकार कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर लगा सकती है। वहीं आपको बता दें कि, लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा कुछ ही दिनों में होने वाली है। इसलिए सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। इस मीटिंग को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, सरकार रंगला पंजाब योजना के लिए तैयार की गई गाइडलाइन को  मंजूरी दे सकती है और राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 585 करोड़ रुपए के बज को भी मंजूरी मिल सकती है।

आपको बता दें कि, इससे पहले 2 कैबिनेट मीटिंग हो चुकी है। गत 11 अप्रैल को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 50 से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए बड़ी फैसले लेते हुए उन्हें धार्मिक स्थानों की फ्री यात्रा सुविधा दी थी।