अयोध्या। समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय की ओर से अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र में एक साथ पचास मस्जिदों में रोजा अफ्तार का आयोजन कर सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जिसे लेकर समाजसेवी की सराहना की जा रही है।क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में हुए रोजा अफ्तार में काफी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। रोजा अफ्तार आयोजन में समाजसेवी के बेटा जिला पंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय की बड़ी भूमिका रही। समाजसेवी श्री पांडेय ने कहा पवित्र माह रमजान अल्लाह का महीना कहा जाता है। लोगों को भूख और प्यास की तड़प का एहसास हो इसके पीछे एक यह भी उद्देश्य है।
उन्होंने कहा किसी को भी भेदभाव नहीं रखना चाहिए। आपसी भाईचारा कायम रहना चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा पवित्र कुरान का भी संदेश है कोई भूखा न सोए,पहले जो भूखा है उसको खिलाइए उसके बाद स्वयं खाइए। समाजसेवी ने हर त्यौहार आपसी भाईचारे की अपील की। उन्होंने मस्जिदों के आसपास हुई घटना के खुलासे पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और पुलिस टीम का आभार भी जताया है।