Breaking News

भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ श्री श्याम कथा का आयोजन

रिपोर्ट : भक्तिमान  पाण्डेय बाराबंकी:  असंद्रा क्षेत्र के रामगढ़ श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम श्याम कथा बुधवार कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। कथा का समापन 28 दिसंबर को भंडारे के साथ किया।


असंद्रा थाना क्षेत्र के सिल्हौर व रामगढ़  गांव के निवासी उदय नारायण पाठक श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम श्याम कथा का बुधवार से सिल्हौर स्थित गोमती नदी से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरकर शुभारंभ कर लिया गया।

जिसमें महिलाएं, युवतियां व किशोरी नदी से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते हुए मंडप तक पहुंची। शाम कथा व्यास पंडित दयानंद शास्त्री के द्वारा कथा में कलश के महत्व को श्रद्धालुओं को सुनाया। कथा का समापन 28 दिसंबर को पूर्णाहुति यज्ञ भंडारे के साथ किया जाएगा।

इस दौरान शाम 2 से 5 तो 7 से 10 कथा वाचक द्वारा कथा सुनाई जाएगी। इस मौके पर पंडित दयानंद शास्त्री,जवाहर लाल तिवारी, नारायण पाठक, जनार्दन पांडे, संजय पांडे, श्रवण पाठक , संदीप पाठक , राधेश्याम यादव, राजेश सिंह , पूजा व मधुरिमा आदि मौजूद रहे.