नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक शिवसेना के नेता द्वारा अपनी गाड़ी को बिना टोल दिए निकालने को लेकर भारी हंगामा किया गया। उक्त शिवसेना के नेता द्वारा टोल प्लाजा पर बैठी महिला कर्मचारी को अपना शिवसेना का आई. कार्ड दिखाया गया कि उसे टोल प्लाजा से बिना टोल लिए निकाला जाए। इसके बाद जब महिला कर्मचारी ने उक्त शिवसेना नेता को बताया कि इस टोल प्लाजा पर निकलने के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके आधार पर ही टोल प्लाजा से उसे बिना टोल दिए निकला जाएगा परंतु इन बातों को उक्त शिवसेना नेता ने दरकिनार करते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा खड़ा कर दिया।
उसने टोल प्लाजा के बूथ में बैठी लड़की के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद उक्त शिवसेना नेता टोल पर लगे बूम को धक्केशाही से उठाकर एक तरफ करके अपनी गाड़ी को टोल प्लाजा से बिना टोल दिए निकाल कर वहां से चला गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिन दोपहर को एक शिवसेना का नेता बताने वाले व्यक्ति ने टोल पर मौजूद महिला कर्मचारी के साथ गलत भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी गाड़ी को बिना टोल दिए टोल से निकाल ली। इस बारे में टोल प्लाजा की तरफ से थाना लाडोवाल में शिकायत दर्ज करवाई गई है और आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है।