Breaking News

भरी सभा में कमला हैरिस से हाथ मिलाने से सीनेटर पति ने किया इनकार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका (America) में सीनेटरों (Senators) का शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony) चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, वाकया उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) से जुड़ा हुआ है, जहां एक सीनेटर के पति (Husband) ने उनसे हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते साल नवंबर में संपन्न हुए राष्ट्रपति चनाव में हैरिस को रिपल्बिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

हैरिस रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर को शपथ दिला रही थीं। सीनेटर का नाम डेब फिशर है। वह पति ब्रूस फिशर के साथ यहां पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि डेब ने ब्रूस को हैरिस के पास खड़ा किया, तो वह असहज नजर आए। इस पर हैरिस ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ठीक है, डरें नहीं। मैं काटूंगी नहीं।’

इसके बाद शपथ दिलाए जाने के बाद हैरिस ने डेब से हाथ मिलाया। बाद में उन्होंने हाथ ब्रूस की तरफ बढ़ाया, तो उन्होंने इशारों से अभिवादन किया, लेकिन हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने लगाए राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आरोप
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि जो बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अंतिम सप्ताहों में जलवायु और अन्य आधिकारिक मसलों पर बाइडेन के हालिया कार्यकारी आदेशों का हवाला दिया। ट्रंप, 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में बाइडन की जगह लेंगे।

ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए। ‘ग्रीन न्यू स्कैम’’, धन की बर्बादी के फैसले और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘डरो मत, ये सभी ‘आदेश’ जल्द ही समाप्त हो जाएंगे, और हम सामान्य समझ तथा ताकत वाला देश बन जाएंगे।’