उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बांसगांव थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
नेपाल से आए थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उन श्रद्धालुओं के साथ हुई, जो नेपाल के कंचनपुर जिले के बलवा चौक के रहने वाले थे। ये श्रद्धालु बुधवार को स्कॉर्पियो में बैठकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे और शुक्रवार रात घर लौट रहे थे। बांसगांव इलाके में उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से चल रही थी, इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो सामने चल रही बोरा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
मृतक और घायल श्रद्धालु
हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। मृतकों में हरिहर देवी (42) पत्नी जीतू यादव, वकीलनी देवी (42) पत्नी उपेंद्र यादव और पशुराम (45) शामिल हैं। वहीं, हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनमें लालू देवी, जीतू यादव, मुकेश और अन्य लोग शामिल हैं। घायलों को तुरंत बांसगांव पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया।
तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार बहुत तेज थी। एक्सप्रेस-वे पर अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ गई, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में बैठी 2 महिलाएं और पशुराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलने के बाद बांसगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने नेपाल स्थित मृतकों के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। यह दुर्घटना तेज रफ्तार और सतर्कता की कमी के कारण हुई, जिससे कई लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हुए।