Breaking News

स्कूल बस पलटी, 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बीते शुक्रवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां सुझातपुर गांव के पास एक स्कूल बस, जिसमें करीब 40 छात्र सवार थे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 8 साल के मासूम शहनवाज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 10 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि जैसे ही बस सुझातपुर गांव के पास पहुंची, तभी ग्वारी गांव का रहने वाला शहनवाज अचानक सड़क पर आ गया। बस चालक ने बच्चे को बचाने की कोशिश की और तेज मोड़ लिया, लेकिन हादसा टालना मुश्किल था। बस ने शहनवाज को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

मासूम की मौत, अन्य घायल बच्चों का इलाज जारी
घायल शहनवाज को तुरंत सीएचसी रामपुर मथुरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से ज्यादातर की हालत स्थिर है और कई को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस हादसे की पूरी जांच कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बस चालक की कोई लापरवाही थी या यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गांव में छाया मातम
इस हादसे से गांव में मातम छा गया है। बच्चे की मौत से पूरे इलाके में शोक और उदासी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे की निष्पक्ष जांच और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।