Wednesday , September 11 2024
Breaking News

Samsung: 200 मेगापिक्सल सेंसर को अब भूल जाओ, सैमसंग दे रहा है 440 मेगापिक्सल का कैमरा

Samsung ने 2020 में ही दावा (Claim) किया था कि वह इंसान के आंखों (eyes) के बराबर का सेंसर (sensor) तैयार कर रहा है जो कि 500MP से 600MP के बीच हो सकता है। अब 440 मेगापिक्सल (megapixels) सेंसर की खबर ने इसकी पुष्टि की है।

स्मार्टफोन के लिए 200 मेगापिक्सल सेंसर पेश करने के बाद सैमसंग अब एक नई तैयारी में है। इस साल की शुरुआत में ही Samsung Galaxy S23 Ultra को 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया गया है और अब खबर है कि सैमसंग 440 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लॉन्च करने वाला है, हालांकि यह सेंसर फोन के लिए होगा या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

एक्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि Samsung चार नए कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है जिनमें एक 50 मेगापिक्सल का ISOCELL GN6 सेंसर है जिसके साथ 1.6 माइक्रोन पिक्सल मिलता है। एक लेंस 200MP का HP7 सेंसर, एक 320MP और एक सेंसर 440MP HU1 होगा।
यूजर के दावे के मुताबिक सैमसंग फिलहाल 440MP HU1 सेंसर पर काम कर रहा है। फिलहाल इस बात की भी जानकारी नहीं है कि यह सेंसर मोबाइल के लिए होगा या किसी रेगुलर कैमरे के लिए होगा।

Samsung ने 2020 में ही दावा किया था कि वह इंसान के आंखों के बराबर का सेंसर तैयार कर रहा है जो कि 500MP से 600MP के बीच हो सकता है। अब 440 मेगापिक्सल सेंसर की खबर ने इसकी पुष्टि की है।

320MP सेंसर का इस्तेमाल Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकता है। इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
वहीं खबर है कि Samsung Galaxy S25 Ultra को 200MP HP7 सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने अभी तक इस सेंसर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।