Breaking News

सहारनपुर : चाईना की कंपनियों से संबद्धता के चलते स्मार्ट सिटीके इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का टेंडर निरस्त

रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी सहारनपुर के तहत बनने वाले इंट्रीगेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का टेंडर दो कारणों से निरस्त कर दिया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज बताया कि जिस कंपनी को इस कार्य के लिए चयन किया जाना था.
उस कंपनी बीएसएनएल एवं जानसन एंड जानसन की ओर से 220 करोड़ रूपए की रकम टेंडर में भरी गई है। जबकि इस मद पर खर्च की जाने वाली धनराशि 198 करोड़ स्वीकृत है। दूसरे इस कंपनी ने जो ब्यौरा दिया है। उसमें कई सामान चीनी कंपनियों के दर्शाए गए हैं। भारत सरकार ने नई गाईड लाइन जारी करते हुए चीनी कंपनियों के सामान के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इन दोनों वजहों से टेंडर प्रक्रिया को 20 दिनों के भीतर दोबारा शुरू की जाएगी और योजना पर होने वाले वाला व्यय का लक्ष्य भी कम किया जाएगा जिससे की 200 करोड के भीतर ही योजना को पूरा किया जा सके।