Breaking News

Diwali पर घर जाने की होड़ः Mumbai के बांद्रा टर्मिनस में मची भगदड़, 10 यात्री घायल

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर भीड़ की वजह से रविवार सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ (Stampede) की वजह से 9 लोग घायल है। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

बांद्रा टर्मिनस (Bandra Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रविवार सुबह भारी भीड़ जमा थी। यूपी-बिहार (UP-Bihar) और अन्य राज्यों में जाने के लिए लोग दीवाली (Diwali) के त्योहार (Festival) पर अपने घरों की ओर निकल रहे थे। इस दौरान भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस कारण 9 लोग घायल हो गए थे।

ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस (Bandra Terminus – Gorakhpur Express) में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की वजह से प्लेटफॉर्म (Platform) पर भगदड़ मच गई। ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे, जिसकी वजह से भीड़ असंतुलित हो गई।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) (BMS) ने कहा कि दीवाली (Diwali) से पहले त्योहारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, यात्री जिसमें फर्श पर लेटे हुए हैं। वहीं, कई यात्री चोटिल हैं। फर्श पर खून फैला हुआ दिख रहा है।

घायलों के नाम शाबिर रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रविंदर हरिहर (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद (18) हैं।