Breaking News

अलीगढ़ में संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिन प्रवास 17 अप्रैल से, हिंदुत्व के एजेंडे को देंगे धार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 17 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच पांच दिन अलीगढ़ में प्रवास पर रहेंगे। जिसकी तैयारियां केशव सेवा धाम में शुरू हो गईं हैं। वहां कड़ी सुरक्षा रहेगी और बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर अलीगढ़ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख ब्रज की भूमि पर हिंदुत्व के एजेंडे को धार देंगे। चूंकि हाल ही में प्रतिनिधि सभा की बैठक में नागपुर में औरंगजेब को लेकर हुए बवाल पर संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति का मुद्दा भी समय-समय पर गरमाता रहा है। ऐसे में मथुरा के पास अलीगढ़ में संघ प्रमुख के आगमन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।

भागवत के प्रवास को लेकर सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। तीन मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है, जिसमें 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संघ प्रमुख रहेंगे। इस दौरान ब्रज प्रांत के भाजपा नेता चेहरे चमकाने और भागवत का आशीर्वाद लेने यहां आएंगे। इसलिए पांच दिन तक यहां नेताओं का जमघट लगा रहेगा। चूंकि अगले साल होेने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख का आशीर्वाद लेने का ब्रज प्रांत के नेताओं के पास यह बड़ा मौका है।

नए भवन की तीसरी मंजिल पर चार कमरे बन रहे हैं, जिनमें एक कमरा भागवत के लिए तैयार किया जा रहा है। शेष तीन कमरों में भी संघ के केंद्रीय पदाधिकारी रहेंगे। भागवत के कमरे को मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं। जो रोजेदार होने के बाद भी दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हैं। बताया जा रहा है कि सात अप्रैल को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नए भवन का उद्घाटन करेंगे। नियमित शाखा के लिए संघ स्थान तैयार किया गया है, जिसमें संघ प्रमुख रोजाना शामिल होंगे।
बता दें कि मथुरा रोड पर सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम आरएसएस की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। संघ के सभी केंद्रीय एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास यहां होते हैं। संघ की बैठकें तथा अन्य आयोजन भी यहां होते हैं। संघ प्रमुख के आगमन को लेकर धाम में तीन मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है, जो पूरी तरह वातानुकूलित होगा।

इसी भवन में संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिन का प्रवास रहेगा। संघ के कई केंद्रीय अधिकारी और ब्रज प्रांत के सभी प्रमुख पदाधिकारी यहां रहेंगे। नए भवन में पहली और दूसरी मंजिल पर हॉल बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल बैठकों के लिए होगा। तीसरी मंजिल पर चार कमरे बनाए गए हैं, जिनमें सभी केंद्रीय अधिकारी रहेंगे। संघ प्रमुख जिस कमरे में रुकेंगे उसे तैयार करने का ठेका केलानगर निवासी मोहम्मद आरिफ को दिया गया है। जमालपुर निवासी इमरान और आसिफ भी कमरा तैयार करने में जुटे हैं। रमजान का महीना होने के कारण तीनों कारीगर रोजेदार हैं और दिन-रात काम कर रहे हैं। आरिफ ने बताया कि समय से कमरा तैयार कर लिया जाएगा।

केशव सेवा धाम में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सर संघचालक मोहन भागवत का प्रवास है। इसलिए परिसर में ही भवन तैयार किया जा रहा है। पांच अप्रैल तक भवन तैयार हो जाएगा। सात अप्रैल को उपमुख्यमंत्री भवन का उद्घाटन करेंगे।– मनवीर कुमार, व्यवस्थापक, केशव सेवा धाम

केशव सेवा धाम की होगी कड़ी सुरक्षा, आई कार्ड से ही होगा प्रवेश
अलीगढ़ में पांच दिन तक संघ प्रमुख के प्रवास को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। प्रशासन का प्रयास है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी न रहे। इसी के चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के सुझाव के अनुसार कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए आई कार्ड जारी किए जाएंगे। जनप्रतिनिधि और राजनेताओं की भागवत से मुलाकात नहीं होगी, लेकिन चर्चा है कि कई नेता और जनप्रतिनिधि प्रयास कर रहे हैं कि उनकी भागवत से मुलाकात हो और फोटो भी खिंचवाया जाए।

पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों से वार्ता करेंगे संघ प्रमुख
केशव सेवा धाम में बने छात्रावास में पूर्वाेत्तर के 60 छात्र रहते हैं। इनमें 11 छात्र असम, 11 त्रिपुरा, पांच मेघालय, पांच नागालैंड, 18 अरुणाचल प्रदेश, एक आगरा, एक अलीगढ़, आठ छात्र मिजोरम के हैं। छात्रावास प्रमुख कालीचरन ने बताया कि संघ प्रमुख प्रवास के दौरान पूर्वोत्तर के छात्रों से संवाद करेंगे। ये छात्र सेवा धाम के निकट स्थित सीबी गुप्ता विद्यापीठ में पढ़ते हैं।

गोशाला का उद्घाटन कल
केशव सेवा धाम में गोशाला का भवन तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन 26 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे हवन-पूजन के साथ होगा। गोशाला का लोकार्पण अग्नि अखाड़ा से महामंडेश्वर हरिकांत महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि एडीएम वित्त मीनू राणा होंगी।

दीवारों पर पेंटिंग बना रहे मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के कलाकार
संघ प्रमुख के आगमन को लेकर केशव सेवा धाम को सजाया जा रहा है। दीवारों पर पेंटिंग के लिए मध्यप्रदेश से कलाकार हेमंत और उत्तराखंड निवासी बरखा रावत को बुलाया गया है। पेंटिंग के लिए हेमंत को गई पुरस्कार मिल चुके हैं। बरखा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फाइल आर्ट की छात्रा रही हैं। वर्तमान में वह परिवार के साथ तालानगरी में रहती हैं।

शहर की दो शाखाओं में शामिल होंगे संघ प्रमुख
अलीगढ़ में प्रवास के दौरान संघ प्रमुख महानगर की सुबह और शाम की दो शाखाओं में शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि एचबी इंटर कॉलेज में लगाई जाने वाली प्रभात शाखा और पंचनगरी में लगाई जाने वाली शाम की भगत सिंह शाखा में मोहन भागवत शामिल होंगे।

सड़क और कॉलेज के मुख्य द्वार को किया चौड़ा
मथुरा रोड से केशव सेवा धाम तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है, जिससे संघ प्रमुख के आगमन के दौरान वाहनों के आवागमन में परेशानी न हो। इसी तरह सीबी गुप्ता विद्यापीठ के मुख्य द्वार को दो फुट चौड़ा किया जा रहा है। इस कॉलेज में ब्रज प्रांंत के सभी पदाधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। कॉलेज का गेट अब तक 15 फुट चौड़ा था इस इसे 17 फुट किया गया है।