Saturday , September 14 2024
Breaking News

RSS की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से पुणे में, इन मुद्दों पर होगा विमर्श

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh – RSS) की अखिल भारतीय समन्वय समिति (All India Coordination Committee) की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार से पुणे में होगी। इस बैठक को आगामी लोकसभा और इस साल होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। राम मंदिर, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण और शिक्षा पर भी चर्चा होगी। बैठक में संघ प्रेरित 36 संगठनों के 266 पदाधिकारी (266 officials of 36 organizations) हिस्सा लेंगे। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और संगठन महासचिव बीएल संतोष, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

बैठक के संदर्भ में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इसमें बीते साल रायपुर में हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णयों के आधार पर विभिन्न संगठनों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। संगठन आगे की कार्ययोजना भी बैठक में रखेंगे। विहिप राम मंदिर के संदर्भ में भावी योजन पेश करेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे संगठन भी अनुभव साझा करने के साथ भावी कार्ययोजना पेश करेंगे।