बिहार के समस्तीपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय पवन कुमार और 21 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार होकर आठ लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वाहन चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की गहनता से जांच कर रही है।