एक तरफ मोदी सरकार 16 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक को लाने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ विपक्षी दलों की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है. पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर इसका जोरदार विरोध किया है. पोस्टर में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगा है और उनके हवाले से केंद्र सरकार से कुछ प्रश्न पूछे गए हैं.
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं? हमारे देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहे, यह नियम क्यों नहीं? ‘वन नेशन वन इलेक्शन तो पब्लिक सुविधा एक क्यों नहीं?’
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तस्वीर के सामने कैप्शन में लिखा है, ‘राष्ट्रपति का हो संतान या हो भंगी की संतान, सबकी शिक्षा एक समान.’वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछा गया है. लिखा है, ‘वन नेशन वन ट्रीटमेंट (स्वास्थ्य सेवा) क्यों नहीं?’