भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का सिर काटने वाले पोस्ट को लेकर एक शख्स पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल, एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राकेश टिकैत का सिर कल करने वाले को इनाम दिया जाएगा.
वायरल पोस्ट के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में किसान नेता के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी ने टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.