गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य की झांकियों में देश की संस्कृति की झलक दिखाई गई है.
पंजाब राज्य की झांकी में ‘स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान’ को दर्शाया गया है, जिसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है.
उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक दिखी. इसके अलावा राज्य की झांकी को इस बार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ थीम पर बनाया गया.
73वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.
हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई. ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. इसी तरह पैरालंपिक में भारत ने 19 ओलंपिक जीते, इनमें से 6 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
परेड में गोवा की झांकी ‘गोअन विरासत के प्रतीक’ पर आधारित है. यह झांकी फोर्ट अगुआड़ा, डोना पाउला और पणजी में स्थित आजाद मैदान में शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.
मेघालय की झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और बांस के अन्य उत्पादों को बनाते हुए दिखाया गया है.
राजपथ पर परेड में जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश की झांकी.