Breaking News

Renault Kiger RXT (O) का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स में क्या है नया और खास

ऑटो कंपनी Renault ने भारत में काइगर (Kiger) के RTX (O) वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च कर दिया है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये है। Renault Kiger के इस वेरिएंट में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन, LED हेडलैंप और टेल-लैंप, 16 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है.

2023 Renault Kiger RTX (O) वेरिएंट की भारत में कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस RXT (O) वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ कंपनी नई काइगर के RXZ वर्जन पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है। इच्छुक ग्राहक 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये की कैश छूट, 12,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ 49,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं।

Renault ने Kiger RXT (O) वेरिएंट को कुछ नए फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। हेडलैंप और टेल-लैंप को LED कर दिया गया है। इस वेरिएंट में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

नए Renault Kiger वेरिएंट में हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल है। कंपनी ने इसमें प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर (ड्राइवर सीट के लिए) के साथ सीटबेल्ट शामिल की है। वहीं, इसमें चार एयरबैग भी मिलते हैं। कुछ अन्य फीचर्स भी हैं, जैसे स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक और चाइल्ड सीट ISOFIX एंकरेज।

Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, पहला 1.0L टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन। ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड Easy-R AMT और X-Tronic CVT यूनिट शामिल हैं। Kiger को लेकर Renault का दावा है कि यह 20.62 kmpl की माइलेज दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *