बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के ऑफर के बाद नये साल में पाला बदलने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने साफ कहा- ‘हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे’।
गोपालगंज समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वो दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का यह बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा- ‘2005 में जनता ने काम करने का मौका दिया, हम लोग विकास के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले बिहार की हालात किस तरह से थी, ये किसी से छिपी नहीं हैं।’
इससे पहले 1 जनवरी को लालू प्रसाद ने एक बयान में नीतीश कुमार की पार्टी के बारे में कहा था कि उनके लिए आरजेडी का दरवाजा हमेशा खुला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को भी दरवाजा खोलकर रखना चाहिए।