Breaking News

सीएम दी योगशाला के तहत केसी कालेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू

करियाम रोड पर स्थित केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशनं में सीएम दी योगशाला के तहत 15 दिवसीय योग की ट्रेनिंग के लिए गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी पंजाब द्वारा रिफ्रेशर कोर्स शुरु किया गया है। इसमें गुरु रविदास आर्युवैद यूनिवर्सिटी पंजाब के रजिस्ट्रार डा. संजीव गोयल, पंजाब के योग विभाग के सीनियर सलाहकार अमरेश झा, सीनियर सलाहकार कमलेश कुमार मिश्रा, केसी ग्रुप की कैंपस डायरेक्टर डा. रश्मी गुजराती, एसएओ राजिदंर मूम, नोडल अफसर डा. गगन सिंह धाकड शामिल हुए।


रजिस्ट्रार डा. संजीव गोयल ने बताया कि पंजाब के लोगो को योग द्वारा रोगो से बचा कर सेहतमंद बना कर पंजाब सरकार अस्पतालों में एक तरह से भीड कम करना चाहती है। एक तरफ जहां पंजाब सरकार सीएम दी योगशाला की माध्यम से आम लोगो को सेहतमंद बनाने की मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी ओर योग कोर्स कर चुके लोगो को रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से बेहतर योग शिक्षक बनने के लिए प्रोत्साहन कर रही है। योग के सीनियर सलाहकार अमरेश झा, कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएम दी योगशाला के तहत 290 योग ट्रेनर लोगों को योग सिखा रहे हैं। करीब 1200 जगहों पर हर रोज योग की क्लासे निरंतर चल रही है।

 

लगभग 30 हजार लोग नियमित योग की प्रैक्टिस कर लाभ उठा रहे हैं। उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7669400500 भी लॉन्च किया है, बस एक मिस्ड कॉल देना होगा और पंजाब सरकार एक मुफ्त योग शिक्षक प्रदान करेगी। लोगों को खान-पान और योगाभ्यास के बारे में हर तरह की जानकारी मिल सकेगी। डब्लूडब्लूडब्लूडॉटसीएमदी योगशालाडाट पंजाब डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अभी भारत में पंजाब ही एक राज्य हैं,जहां लोग नियमित तौर पर उक्त जगहों पर निरंतर योग अभ्यास कर रहे हैं।

मौके पर सुपरवाइजर प्रातिमा, किरन बाला, निर्मल सिंह, वंदना, जतिन कुमार, राहुल, संजीव कनवर, पीआरओ विपन कुमार, इंजि.जफ्तार अहमद, अंकुश निझावन, डा, राज कुमार के साथ अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।