राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (REET Result 2021) जारी हो गया है. रीट एग्जाम का रिजल्ट सिर्फ 36 दिनों में जारी कर दिया गया है. लेवल 1 और लेवल 2 में 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अभी 26 सितंबर को रीट एग्जाम 2021 कराया गया था. आज मंगलावर को बोर्ड अध्यक्ष रीट समन्वयक डी पी जारोली ने परिणाम जारी किए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 26 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 24 अक्टूबर को इस परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी. राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती के लिए कुल 31,000 पदों की घोषणा की थी. रीट परीक्षा 2021 का नकल प्रकरण भी काफी विवादों में रहा था. इस प्रकरण में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा कई परीक्षार्थियों की भी गिरफ्तारी की गई है.