कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) और मिजोरम (Mizoram) में हुई हार (defeat) के नतीजों की अलग-अलग समीक्षा (Individual review of results) की। बैठक में पार्टी ने राजस्थान में मिली हार पर विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने राज्य में पूरी तरह से फेरबदल करने का निर्णय (Decision to make changes) लिया है। पार्टी की अंदरूनी लड़ाई के कारण मिली हार पर केंद्रीय नेतृत्व ने खासी नाराजगी जाहिर की है।
बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Party in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा, कांग्रेस का वोट प्रतिशत 30 है, जो भाजपा के 40 फीसदी से काफी कम है। इसके बाद भी तीनों राज्यों में राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कांग्रेस के बहुत सारे उम्मीदवार बहुत कम वोटों से हारे। पिछली गलतियों से सीख लेते हुए कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में जुटेगी।
गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-हफ्तेभर बाद भी नहीं मिल रहे मुख्यमंत्री
गहलोत ने कहा, भाजपा ने झूठ बोलकर चुनाव जीता है। राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा, एक सप्ताह हो गया नतीजे आए। अब तक तीन में से एक राज्य में भी उनका मुख्यमंत्री तय नहीं है।