Wednesday , December 18 2024
Breaking News

एक्शन मोड में पंजाब के DGP, बुला लिए सभी थानों के SHO

अमन-कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव अमृतसर पहुंचे। जहां उन्होंने अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अलावा बटाला और तरनतारन जिलों के सभी अधिकारियों व एस.एच.ओज के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को रोकना, नशीले पदार्थों की तस्करी और रोजाना होने वाले अपराधों पर सख्ती से रोक लगाना है पुलिस की मुख्य उद्देश्य है जिस पर सख्ती से काम किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर डी.जी.पी. ने सभी अधिकारियों को कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधों पर रोक लगाने के लिए तकनीकी एवं फॉरेंसिक साधनों के जरिए अपराधियों का पता लगाकर सख्त सजा देने की जरूरत है। डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति और राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।