Wednesday , February 12 2025
Breaking News

कोहरे की सफेद चादर में लिपटा पंजाब, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिले आज सुबह के समय घने कोहरे में लिपटे नजर आए।

आपको बता दें कि कई दिनों से निकल रही धूप से जहां लोगों ने राहत की सांस ली थी वहीं आज फिर से घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही। वहीं वाहन चालकों को भी भारी परेशानी  का सामना करना पड़ा।  उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना है।

PunjabKesari

इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार आज शाम से मौसम खराब हो सकता है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के मौसम विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत कौर ने बताया कि मौसम में तापमान में लगातार जो बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, उसका असर फसलों और मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बदल रहे मौसम के बीच खासकर बच्चों-बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है।