Breaking News

पंजाब शिक्षा विभाग ने 44 प्रधानाचार्यों को दिया पदोन्नति का तोहफा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब शिक्षा विभाग में एक दशक की सेवा के बाद आज डीईओ निदेशक और उप निदेशक पद के लिए पदोन्नति समिति की बैठक हुई। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग में 44 निदेशकों को डीईओ पद पर और 13 निदेशकों को उपनिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है.

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देशों के अनुरूप और शिक्षा विभाग में पदोन्नति कार्य में तेजी लाने के लिए जारी आदेशों के आधार पर विभाग की पदोन्नति समिति ने निदेशकों (डीईओ) की नियुक्ति कर पदोन्नति की है। विभाग ने उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति के साथ कार्य किया।

विभाग पदोन्नति समिति के अध्यक्ष श्री के.के. हैं। निर्देशित. यादव सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय की प्रमोशन कमेटी द्वारा प्रमोशन के लिए जिन नामों को मंजूरी दी गई है, उन्हें स्कूल शिक्षा मंत्री एस. हरजोत सिंह बैंस ने मंजूरी दे दी है। बैनेस ने विभाग के नेताओं को विभाग के सभी स्तरों पर योग्य कर्मचारियों की पदोन्नति में तेजी लाने का निर्देश दिया।