पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है। इस बीच शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। बरनाला विधानसभा क्षेत्र के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल आगे चल रहे थे, लेकिन चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 24158 वोटों मिले हैं। अब 8वें राउंड में यह बढ़त 2750 वोट हो गई है। इस दौर में एक बड़ा बदलाव हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 20476 वोटें और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 16284 को वोटें मिली हैं। आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 13447 मिली हैं।
लगातार उतार चढ़ाव
पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 634 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में यह बढ़त बढ़कर 846 वोट हो गई। तीसरे राउंड में यह बढ़त कम होकर 261 हो गई और चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 360 वोटों से आगे रहे।
दूसरे राउंड तक हरिंदर सिंह धालीवाल को 3844 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 2998 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 2092 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 2384 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 1514 वोट पड़ी।
चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काला ढिल्लो आगे निकल गए। उन्हें 6368 वोट मिले, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 6008 वोट मिले, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 4772 वोट मिले और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 2016 वोट मिले।
छठे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 9437 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 8249 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 6113 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठको 5805 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के गोविंद सिंह को 2884 वोट मिले।
सातवें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 11995 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 9728 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 9012 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 8234 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 3482 वोट मिले।
बरनाला में वोटों की संख्या एस.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में की जा रही है। वोटों की गिनती 16 राउंड में होगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बरनाला सीट पर हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दिया है। बीजेपी से केवल सिंह ढिल्लों और कांग्रेस से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों उम्मीदवार हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने इन उपचुनावों में हिस्सा नहीं लिया।
बरनाला सीट मीत हेयर का पूरा जोर
बरनाला सीट पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर पूरा जोर लगा हुआ है जिन्होंने सांसद बनने के साथ यह सीट खाली हुई है। आम आदमी पार्टी संगरूर को अपनी राजनीतिक राजधानी मानती रही है, इसलिए सबकी निगाहें बरनाला सीट के नतीजे पर हैं। दूसरी ओर, एकमात्र सिंह ढिल्लों को बीजेपी ने अपनी साख बचाने का पूरा मौका दिया है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने यहां से शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू को समर्थन दिया था।