Breaking News

11 किसान नेताओं पर FIR: भारतमाला प्रोजेक्ट की जमीन को लेकर किसानों और पुलिस के बीच टकराव

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया था। अमृतसर-जामनगर नेशनल हाईवे व भारतमाला सड़क प्रोजेक्ट के लिए एक्वायर की गई भूमि प्रशासन का कब्जा छुड़वाने के मकसद से बड़ी संख्या में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जमीन को खाली करवाने पहुंची पुलिस के साथ किसानों का विवाद बढ़ गया। पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस गोले भी दागे। वहीं, किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस घटना में कई पुलिस जवान और किसान घायल हुए थे।

इस बवाल के बाद बठिंडा पुलिस ने किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां समेत 11 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस एसएचओ के बयान पर किया गया है। वहीं किसानों और जिला प्रशासन के बीच बातचीत चल रही थी। किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत करवाने में पंजाब पुलिस के एक पूर्व डीएसपी की अहम भूमिका रही।

बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए बठिंडा के गांव दुन्नेवाला और शेरगढ़ की 9 किलोमीटर जमीन एक्वायर की गई है। जमीन का किसानों को मुआवजा भी मिल चुका है। लेकिन किसान जमीन का कब्जा प्रशासन को नहीं दे रहे हैं। इसके चलते वीरवार को अलसुबह भारी पुलिस फोर्स ने गांव दुन्नेवाला एवं शेरगढ़ में तैनात कर जमीन को एक्वायर कर प्रशासन ने कब्जे में लिया था। शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान जमीन से कब्जा छुड़ाने के लिए पहुंचे थे और पुलिस के साथ झड़प हो गई।