Breaking News

Punjab: कांग्रेस 6 और AAP चार सीट पर आगे, शिअद और आजाद उम्मीदवारों ने दो-दो सीटों पर बनाई बढ़त

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मतगणना के लिए हर सीट पर 9 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 15000 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 12 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

यहां सबकी नजर बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर, लुधियाना से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व भाजपा के रवनीत बिट्‌टू, पटियाला से भाजपा की कैंडिडेट महारानी परनीत कौर और खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर है। राज्य में कई सालों बाद सभी दल आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल व भाजपा अकेले चुनावी मैदान में हैं।

पंजाब की सभी सीटों पर आगे चलने वाले उम्मीदवार
अमृतसरः कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला आगे
आनंदपुर साहिबः AAP के मालविंदर सिंह कंग आगे
बठिंडाः अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल आगे
फरीदकोटः निर्दलीय सर्बजीत सिंह खालसा आगे
फतेहगढ़ साहिबः कांग्रेस के डॉ. अमर सिंह आगे
फिरोजपुरः अकाली दल के नरदेव बॉबी मान आगे
गुरदासपुरः कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा
होशियारपुरः आप के रामकुमार चब्बेवाल आगे
जालंधरः कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे
खडूर साहिबः निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे
लुधियानाः कांग्रेस अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आगे
पटियालाः आप के डॉ. बलबीर सिंह आगे
संगरूरः आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर आगे