Breaking News

BPSC मुद्दे पर प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी, CM नीतीश को घेरते हुए किया बड़ा दावा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कुछ उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि वे सरकार को छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे। प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण BPSC को जांच का सामना करना पड़ा, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 22 केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से हुई।

 

 

बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक से प्रभावित छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो 20 साल तक जनता की बात न सुनने का आदी हो, वह 4 दिन में जनता के सामने कैसे समर्पण करेगा।

किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो व्यक्ति 20 साल तक जनता की बात न सुनने का आदी हो, वह 4 दिन में जनता के सामने कैसे समर्पण करेगा…जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को करना ही होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “समझें कि कोई भी ताकत लोगों की ताकत से बड़ी नहीं है। ऐसा तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आगे आएंगे… लोगों को धर्म, जाति और मुफ्तखोरी से ऊपर उठकर सोचना शुरू करना होगा। उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा…”