प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 दिसंबर को लगभग साढ़े तीन घंटे प्रयागराज (Prayagraj) में रहेंगे। पीएम सुबह 11 बजे आएंगे और 2:30 बजे प्रयागराज से रवाना होंगे। इस दौरान वह राज्य सरकार की 3800 करोड़ और केंद्र सरकार की लगभग 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण (Inauguration of Projects) करेंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण को इन परियोजनाओं को पूरा कराने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी काम दिन-रात लगकर पूरे कराएं। किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। सीएम ने कहा कि यह सबसे बड़ा और अति महत्वपूर्ण आयोजन है। अफसर खुद एक-एक काम की मॉनिटरिंग करें। इस बैठक में स्पष्ट हुआ कि प्रधानमंत्री न तो शृंग्वेरपुर जाएंगे और न ही भारद्वाज कॉरिडोर देखेंगे। सभी परियोजनाओं का लोकार्पण संगम क्षेत्र से ही बटन दबाकर करेंगे। बैठक में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम महाकुम्भ नगर विजय विश्वास पंत, डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ आदि अफसर मौजूद रहे।
संत समाज करेगा प्रधानमंत्री का स्वागत
महाकुम्भ नगर। प्रधानमंत्री जब प्रयागराज आएंगे तो संत समाज उनका स्वागत करेगा। मुख्यमंत्री ने जिला व मेला प्रशासन को सभी 13 अखाड़ों के संतों, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाकचौक व्यवस्था समिति, तीर्थ पुरोहितों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने के लिए कहा है।
पूरी हो चुकी हैं परियोजनाएं
अलोपीबाग फ्लाईओवर, गोहरी फ्लाईओवर, मजार तिराहा फ्लाईओवर, अलोपीबाग सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा हो चुका है। फाफामऊ में यार्ड रेल आरओबी का काम बचा है। अफसरों का कहना है कि यह काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। महाकुम्भ के लिए नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें लगभग 1300 करोड़ की अस्थाई परियोजनाएं हैं। जिसका प्रधानमंत्री से लोकार्पण नहीं कराया जाएगा।
छह थीम पर लगेगी प्रदर्शनी, देखेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए संगम तट पर छह अलग-अलग थीमों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें प्रयागराज के घाट व मंदिर, नमामि गंगे स्वच्छ कुम्भ, प्रयागराज स्मार्ट सिटी, दुनिया का सबसे बड़ा शहर, डिजिटल महाकुम्भ, सुरक्षित कुम्भ। इन विषयों पर आधारित प्रदर्शनी संगम तट पर 12 से 14 दिसंबर तक लगाई जाएगी। जिसका 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री अवलोकन करेंगे।
कुंभ नगर डीएम विजय किरन आनंद ने बताया, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने जरूरी निर्देश दिए हैं। पीएम लगभग साढ़े तीन घंटे कुम्भ की तैयारियों को देखेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।