महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए हर बीतते दिन के साथ चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में लामबंद करने में लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता (Veteran leader of BJP) महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी (PM Modi) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) झारखंड़ (Jharkhand) के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी करेंगे महाराष्ट्र का दौरा
पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे अकोला में जनसभा कर चुनावी हुंकार भरेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा दोपहर 2:15 मिनट पर नांदेड़ में होगी। गौरतलब है कि बीते दिन भी पीएम मोदी महाराष्ट्र में थे।
पीएम की ये रैलियां भी हैं प्रस्तावित
इसके बाद पीएम मोदी 12 नवंबर को चिमुर (चंद्रपुर जिला) और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और शाम को पुणे में एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद मोदी 14 नवंबर को राज्य में तीन जगह छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में रैलियां करेंगे।
अमित शाह करेंगे झारखंड का दौरा
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह यहां तीन विधानसभाओं में विशाल जनसभा करेंगे। इसका अलावा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में उनका एक रोड शो भी प्रस्तावित है। गृहमंत्री शाह शनिवार सुबह 11 बजे छतरपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे हजारीबाग विधानसभा के अमृत नगर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:30 बजे जनसभा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। हजारीबाग के बाद उनकी अगली जनसभा पोटका विधानसभा में दोपहर 2 बजे होगी।