आज देश आज़ादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है, जन-जन में देशभक्ति का जोश और ज़ज़्बा हिलोरें मार रहा. स्वतंत्रता दिवस को भव्य और दिव्य रूप से मनाने की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं.
देश इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. लाल किला के चारों ओर 9 एंटी ड्रोन रडार तैयार किए गए हैं. भारतीय आजादी का जश्न पैंगोंग झील के किनारे मनाया जा रहा है.
#WATCH | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) jawans celebrate #IndependenceDay2021 at the banks of Pangong Tso in Ladakh. pic.twitter.com/ug0ELnEfgN
— ANI (@ANI) August 15, 2021
जवानों ने करीब 17000 हजार फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग झील के किनारे तिरंगा फहराया और आईटीबीपी जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.