Wednesday , February 26 2025
Breaking News

पाकिस्तान का 5 दिन में ही काम तमाम, 29 साल बाद मिली थी मेजबानी, टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(pakistan cricket board), पाकिस्तान क्रिकेट टीम(pakistan cricket team) और पाकिस्तान टीम(pakistan team) के फैंस ने कितने अरमान सजाए(How many wishes did the fans fulfill) होंगे कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को अपनी सरजमीं पर खिताब डिफेंड करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही ज्यादा अहम थी, क्योंकि करीब 3 दशक के बाद पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर आईसीसी इवेंट आयोजित करने का मौका मिला था। हालांकि, 29 साल के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का मौका तो मिला, लेकिन टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से एक टेस्ट मैच की तरह समाप्त हो गया। पाकिस्तान की टीम महज 5 दिनों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और 24 फरवरी को इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि पाकिस्तान की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया से हार मिली थी। दो मुकाबलों के हारने के साथ ही लगभग ये तय हो गया था कि पाकिस्तान का काम तमाम हो गया, लेकिन ताबूत में आखिरी कील न्यूजीलैंड ने ठोकी, जिसने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान और खुद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

वहीं, न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से प्रवेश कर लिया है। अब ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से की थी। अब 2025 में टीम को फिर से आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन उनकी टीम ने निराश कर दिया।

पाकिस्तान की टीम का एक मुकाबला इस टूर्नामेंट में बाकी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अब उस मैच में अच्छा सपोर्ट फैंस की तरफ से नहीं मिलेगा। ये मैच गुरुवार 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान इस मैच को जीत भी जाता है तो भी सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और भारत के कम से कम 4 अंक रहेंगे। यही कारण है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान ग्रुप ए से बाहर हो गए हैं।