Breaking News

पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले-भारत की सैन्य कार्रवाई का निर्णायक जवाब देंगे

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल (Pak Army Chief ) आसिम मुनीर (Asim Munir) ने गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि ‘भारत की ओर से किसी भी प्रकार के सैन्य दुस्साहस का पाकिस्तान की सेना त्वरित और निर्णायक जवाब देगी.’

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आसिम मुनीर ने झेलम के टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज पर ‘एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक’ नामक हाई-इंटेंसिटी फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास का दौरा किया.

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी Dawn के मुताबिक आसिम मुनीर ने कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, भारत की कोई भी सैन्य कार्रवाई का जवाब तुरंत, दृढ़ता से और बड़े स्तर पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प अटल है.

Dawn के मुताबिक आसिम मुनीर ने जवानों के मनोबल, युद्ध कौशल और युद्ध भावना की सराहना की और उन्हें पाकिस्तानी सेना की संचालन क्षमता का प्रतीक बताया. इस अभ्यास में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, फॉर्मेशन कमांडर और अन्य रक्षा सेवाओं के लोग भी मौजूद रहे.

भारत ने शुरू की पाकिस्तान की घेराबंदी
आसिम मुनीर भले ही गीदड़भभकी देते रहें, लेकिन भारत ने पाकिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी है. पहली घेराबंदी सैन्य रणनीति से शुरू हुई है है. भारतीय सेनाओं ने सीमा पर अपनी-अपनी स्थिति मजबूत कर ली है ताकि आदेश मिलने पर तुरंत सैन्य कार्रवाई हो सके. नौसेना ने समुद्र में मोर्चा संभाल लिया है. हमारा एयरक्राफ्ट कैरियर अपनी पूरी फ्लीट के साथ अरब सागर में पाकिस्तान के करीब मौजूद है. थल सेना ने सीमा पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है और LOC पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का जवाब गोलियों से दे रही है. वायुसेना ने भी आसमान में चौकसी बढ़ा दी है. भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है इसलिए अब वायुसेना, पाकिस्तान की हर उड़ान पर नजर रख रही है, ताकि उसका कोई विमान भारत में ना घुस पाए.

पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की कोशिश
पाकिस्तान की दूसरी घेराबंदी कूटनीतिक रूप से हो रही है ताकि पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग थलग किया जा सके और कोई उसकी मदद ना करे. पहलगाम हमले के बाद भारत ने दुनिया के हर देश को आतंकी हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत दिखाए हैं. भारत सरकार ने एक डोजियर भी तैयार किया है, जिसमें आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान के शामिल होने के बारे बताया गया है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करके पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुटे हैं और अब UNSC में भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा तैयार हो रहा है.