Breaking News

OMG! मेट्रो के अंदर ही नहाने लगा ये शख्‍स, इस VIDEO ने सबको चौंकाया

मेट्रो ट्रेन के अंदर एक व्‍यक्ति के नहाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह व्‍यक्ति बाथिंग टब में नहाता हुआ दिख रहा है। वहीं बोतल से पानी भी खुद पर डाल रहा है, इसी दौरान बोतल से पानी छलक कर ट्रेन में सवार अन्‍य व्‍यक्ति के ऊपर गिर गया। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई, नौबत धक्‍कामुक्‍की तक पहुंच गई। लेकिन, जैसे-तैसे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो न्‍यूयॉर्क सिटी का है।

इस वीडियो को ट्विटर पर @dailyinstavids नाम के यूजर ने शेयर किया। जो अपने अकाउंट से ऐसे ही वायरल वीडियो, मीम शेयर करते रहते हैं।

वीडियो में शख्‍स पीले रंग के बाथिंग टब में नहाता दिख रहा है, इसके बाद वह जानबूझकर पानी इस तरह अपने ऊपर डालता है कि वह एक यात्री के ऊपर गिर पड़ता है। फिर उसकी यात्री से कहासुनी होती है, धक्‍कामुक्‍की होती है और बाद में मारपीट तक नौबत आ जाती है, लेकिन मेट्रो ट्रेन के अंदर बैठे लोग बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में कई ट्विटर यूजर्स ने स्क्रिप्‍टेड भी करार दिया, क्‍योंक‍ि जो शख्‍स मेट्रो ट्रेन के अंदर नहा रहा था, उसका कुछ दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जहां वह सड़क पर लेटा हुआ दिख रहा था, लड़की इस शख्‍स को खाना ऑफर करती है, फिर उसे अपने घर ले जाती है।

ऐसे में कई यूजर्स ने दावा किया कि यह शख्‍स जानबूझकर ऐसा करता है। इसके बाद तो यूजर्स ने इस शख्‍स के कई ऐसे वीडियो शेयर किए, जहां वह दिख रहा है।

वहीं, नहाने वाले वीडियो में जो शख्‍स दिख रहा है। उनकी जिससे कहासुनी भी हुई, वह भी कई वायरल वीडियो में सामने आ चुका है. उसके साथ नजर आए कई लोग भी ऐसे ही उलजुलूल वीडियो बनाते रहते हैं. ट्विटर यूजर्स ने इन लोगों के भी कई पुराने वीडियो शेयर किए.

इससे पहले भी न्‍यूयॉर्क सिटी में मौजूद एनवाईसी सबवे ट्रेन (NYC Subway Train) के अंदर का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कई लड़कियां बिकिनी पहनकर वाटरस्‍लाइड करती हुई नजर आई थीं। लड़कियां ट्रेन में शराब भी पी रही थीं। इसके बाद ट्रेन में मौजूद कई यूजर्स ने इन लड़कियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया था।

लड़कियां तो शराब पी ही रही थीं, वहीं उनके साथ मौजूद कई दूसरे लोग भी मदिरापान करते नजर आए। इस दौरान इन लोगों ने मेट्रो के अंदर कई अश्‍लील हरकतें भी की, तब इस मामले को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी कम्‍युनिकेशन डायरेक्‍टर टिम मिंटन ने स्‍टंट करार दिया था।