पंजाब सरकार नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चल रही है। दूसरी तरफ नशे की वजह से युवाओं की मौत का सिलसिल थम नहीं रहा है। अमृतसर के मजीठा के गांव नौशहरा में नशे की ओवरडोज के कारण एक 22 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम अजय कुमार है। वहीं उसका एक अन्य दोस्त की नशे की ओवरडोज के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों युवकों ने एक साथ नशा किया था।
अजय कुमार पांच बहनों का एक इकलौता भाई था। वह कई महीनों से नशा कर रहा था। उसके परिवार वालों ने कई बार उसका इलाज भी करवाया था। बावजूद इसके वह नशे की लत से बाहर नहीं निकल पाया।
मंगलवार को वह अपने एक दोस्त के साथ घर से चुपके से निकल गया और गांव के बाहर जाकर दोनों ने नशा किया। नशा करने के कुछ समय के भीतर ही वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। गांव के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। गांववालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार नशा बिक रहा है। मगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जगरांव में भी ओवरडोज से गई युवक की जान
इधर, जगरांव के रायकोट रोड पर साइंस कॉलेज के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में मंगलवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की मृत्यु नशे की ओवरडोज से हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पार्षद रमेश कुमार मेषी ने बताया कि यह एक सप्ताह में नशे की ओवरडोज से दूसरी मौत है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पार्षद का दावा है कि शहर में नशे के कारण लगातार मौतें हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। युवक नशा करने के लिए ऐसे खाली प्लॉट की तलाश करते हैं, जहां उन्हें कोई देख न सके।