बांग्लादेश की टीम ने अपने साल 2022 की शानदार शुरुआत की है. बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता न्यूजीलैंड को उसी के घर पर टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी. इस जीत ने बांग्लादेश को एक बार फिर उलटफेर किंग बना दिया है.
टेस्ट क्रिकेट में यह बांग्लादेश की विकेट के लिहाज अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2017 में उसने कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका को और साल 2009 में सेंट जॉर्ज में खेले गए टेस्ट में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से मात दी थी.
यह पहला मौका है जब बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को किसी टेस्ट मैच में हराने में कामयाब रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 15 मैचों में से 12 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है, तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड की जमीन पर कोई मैच नहीं जीत पाई है चाहे वह टेस्ट हो वनडे हो या टी20. कीवी जमीन पर यह बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में पहली जीत है
बांग्लादेश से मिली हार ने न्यूजीलैंड के वर्चस्व को खत्म कर दिया है. अपने घर पिछले छह टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के बाद यह पहला मौका था जब वह जीत से महरूम रह गई. वहीं पिछले 17 घरेलू टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब कीवी टीम को घर पर हार का सामना करना पड़ रहा है.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इसका मतलब है न्यूजीलैंड की टीम का अपने घर पर पिछले 8 टेस्ट मैचों की सीरीज से चला आ रहा विजयी अभियान भी खत्म हो गया है.