लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शोकास्ट के बाद अब बसपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा उत्तर प्रदेश के अलावा देश के सभी जिलों में अपना आईटी सेल बनाएगी. इसकी मॉनिटरिंग खुद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद करेंगे. दरअसल, बहुजन समाज पार्टी अब तक परंपरागत तरीके से ही चुनावी राजनीति करती आई है.
लेकिन आकाश आनंद की पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद अक्टूबर में बसपा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी दर्ज हुई, लेकिन वह सिर्फ पार्टी सुप्रीमो मायावती के माउथपीस की तरह काम कर रहा था. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बसपा अब हर जिले में अपना आईटी सेल गठित करने जा रही है, जिसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं के हमलों का सोशल मीडिया पर जवाब दिया जा सकेगा. पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने इसका निर्देश सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को दिया है.