Breaking News

अब पंजाब में बनेंगे BMW के स्पेयर पार्ट्स, जल्द यहां लगेगा प्लांट

पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार के मिशन निवेश के तहत अब पंजाब में BMW के स्पेयर पार्ट्स बनेंगे। पंजाब में कंपनी द्वारा प्लांट लगाने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ में यह प्लांट लगाया जाएगा, जिसकी सी.एम. मान अगले महीने शुरुआत करेंगे। इससे पंजाब के युवकों को लाभ होगा और उन्हें नौकरी के अवसर मिलेंगे।

इसे लेकर सी.एम. मान ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”आज नामी कंपनी BMW गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स बनाने के निवेश को लेकर अफसरों से मुलाकात हुई और पंजाब में निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा हुई… पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में BMW के पार्ट्स बनाने का एक प्लांट लगाने का फैसला हुआ है.. जहां सैकड़ों करोड़ का निवेश होगा और हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा… मैं अगले महीने इसकी शुरुआत करने जाउंगा… पंजाब की निवेश समर्थक नीतियों की उन्होंने सराहना की… हम अपने रंगले पंजाब के मिशन की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।”