नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर में नाइजर नदी (Niger River) पर शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा (Boat accident) हो गया. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता (100 missing) हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाएं (Women) शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट जा रही थी और पलट गई.
नाव में करीब 200 लोग सवार थे. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम ऑडु के मुताबिक, राहतकर्मियों ने शुक्रवार शाम तक 27 शव बरामद किए हैं. कोगी राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने बताया कि स्थानीय गोताखोर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन हादसे के करीब 12 घंटे बाद भी कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला.
ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह?
हादसे की वजह का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार, नाव पर जरूरत से ज्यादा भार था. नाइजीरिया के दूरदराज के इलाकों में सड़क सुविधाओं की कमी के कारण लोग अक्सर जलमार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे नावों पर भीड़भाड़ हो जाती है.
सुरक्षा उपायों की कमी
नाइजीरिया में इस तरह के हादसे आम हो गए हैं. ज्यादातर दुर्घटनाएं नावों के ओवरलोड होने और रखरखाव की कमी के कारण होती हैं. अक्सर नावों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त जीवन रक्षक जैकेट नहीं होते. या तो इनकी लागत के कारण या फिर उपलब्धता की कमी के चलते इन्हें नावों पर नहीं रखा जाता है. आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेज बहाव और गहरे पानी के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है.
नाव में सवार अधिकांश यात्री महिलाएं थीं, जो बाजार में खाद्य सामग्री बेचने जा रही थीं. नाव के पलटने के बाद कई लोगों को बहते हुए देखा गया, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है.