Breaking News

’10 लाख चाहिए वरना देख लेना’, रोहतक में व्यापारी से मांगी रंगदारी

हरियाणा के रोहतक जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिन यानि वीरवार को रोहतक के व्यापारी को व्हाट्सएप पर फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु कर दी है।


जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड स्थित व्यापारी की फाइबर सीट आदि बेचने की दुकान है। वीरवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था और उसी दौरान एक व्हाटसएप कॉल आई। इसमें बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी भी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो देख लेंगे। इसके बाद व्यापारी घबरा गया। जिस नंबर से व्यापारी को कॉल किया गया था, उस पर दीचाऊ लारेंस बिश्नोई लिखा था। इससे माना जा रहा है कि कॉल करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।