Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर रास्ट्रवादी किसान क्रांति दल की बैठक

रामसनेहीघाट बाराबंकी:- बेसहारा जानवर से खेतों की फसल बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाई जाने योजनाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे है। महंगाई बेतहासा बढ़ती जा रही है जबकि किसान की उपज का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है । उक्त संवाद राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष ने रामजी तिवारी ने अमहिया गांव के बीर बाबा मठ पर आयोजित किसानो की बीच कही। उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर स्थान पर विफल रही है ।

 

गांव की सड़कें जर्जर हो रही है।गो आश्रय केवल दिखावा है । बिजली की बिल माफ नही हुआ जबकि यह जिला सूखा ग्रस्त है । किसानों के पास अमहिया पहुंचे रामजी ने सभी मौजूद किसानों से मुलाकात की और सभी की समस्याएं सुनी । सभी को आश्वश्त किया कि किसानों की समस्याओं के लिए जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमे किसानों की समस्याओं का निस्तारण होगा। मौके पर जिला प्रभारी पंकज पाठक, मुकेश कुमार रावत ,श्री कृष्णा देवी ,सावित्री देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।