आज सुबह म्यांमार और भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में सुबह करीब 3 बजे धरती कांपी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई और इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा।
मेघालय में भी महसूस किए गए झटके
म्यांमार के बाद भारत के मेघालय राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ईस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह-सुबह धरती हिलने लगी। भूकंप की तीव्रता 2.7 रही, और इसका केंद्र भी 10 किलोमीटर गहराई में रहा। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
लगातार आ रहे हैं झटके
बता दें कि 29 मार्च को म्यांमार में एक बड़ा भूकंप आया था जिसकी वजह से अब तक वहां कई छोटे-छोटे झटके महसूस किए जा चुके हैं। बीते दिन भी म्यांमार में 4.0 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया था। लगातार आ रहे झटकों के कारण स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है।
NCS की नजर लगातार बनी हुई है
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये झटके आफ्टरशॉक्स हो सकते हैं जो पहले आए बड़े भूकंप के कारण हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और अफवाहों से दूर रहने को कहा है।