Breaking News

इमरान खान को सत्ता से हटाने में मुस्लिम देश का हाथ!

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक बड़ा खुलासा किया है। बुशरा ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब ने बड़ी साजिश रची है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा ने कहा कि इमरान खान की मदीना में प्रतीकात्मक नंगे पैर यात्रा के बाद साऊदी अरब के अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से संपर्क कर खान की सत्ता पर चिंता जाहिर की थी।

साऊदी अरब पर लगाया बड़ा आरोप

बुशरा बीबी ने आगे कहा कि सऊदी अधिकारियों ने इसके बाद बाजवा के सामने इमरान के सत्ता में रहने पर चिंता जताई और कहा कि ऐसे नेता को पीएम क्यों बनने दिया गया जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हो।

बाजवा की आई सफाई

उधर, बाजवा ने बुशरा के आरोपों को नकारा है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाजवा ने कहा कि बाजवा के सभी आरोप निराधार हैं और इमरान के दौरे के दौरान साऊदी अरब से कोई कॉल नहीं आया था।

खान कीचड़ से निकले कमल के फूल की तरह

बुशरा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल में खान कीचड़ से निकले कमल के फूल की तरह हैं। बुशरा ने कहा कि इमरान खान इसलिए फंसे हैं क्योंकि वह देश की वास्तविक स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें खान को बचाना चाहिए क्योंकि इन लोगों और खान के बीच अंतर यह है कि वे सत्ता में आना चाहते हैं और खान केवल अल्लाह को खुश करने के लिए आते हैं। वह केवल वास्तविक स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ रहे हैं।

बुशरा ने आगे कहा कि कई लोग कहते हैं कि हम अपनी बैठकों में अल-जहाद के नारे लगाते हैं। हम अपने कार्यकर्ताओं से कभी जिहाद के नारे लगाने के लिए नहीं कहते। यह उनके दिल से आता है और वे खुद ही ऐसा करते हैं। खान को देश की स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनके संकल्प की सजा मिल रही है।

इसी के साथ बुशरा बीबी ने पार्टी के सभी वर्गों के समर्थकों से 24 नवंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।