होली के मौके पर 75,000 से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे, हालांकि बारिश और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही।
धर्मनगरी में होली पर्व के अवसर पर छुट्टियों के कारण मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। शुक्रवार और शनिवार को दो दिन में 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई। हालांकि, शनिवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही और बच्चों सहित कुछ श्रद्धालुओं को पंजीकरण कक्ष तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शनिवार को शाम छह बजे तक लगभग 30,300 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाकर मां के दरबार की ओर प्रस्थान किया, जबकि पंजीकरण कक्ष के बंद होने में अभी चार घंटे शेष थे। पंजीकरण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 43,000 भक्तों ने पंजीकरण करवाकर माँ वैष्णो देवी के प्राकृतिक पिण्डियों के समक्ष माथा टेका। वहीं, शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। बारिश के कारण अधिकांश यात्रियों ने दर्शन के बाद भवन में रुकने या वापस धर्मनगरी लौटने का निर्णय लिया।
पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण हेलिकॉप्टर और बैटरी कार सेवाएं सुचारु रूप से चल रही थीं। लेकिन शनिवार को मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। हालांकि, अर्द्धकुंवारी से भवन तक बैटरी कार और भवन से सांझी छत तक रोपवे सेवा जारी रही, जिसका श्रद्धालु पूरी तरह से लाभ उठा रहे हैं। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो धर्मनगरी में होली के उत्सव के साथ-साथ आस्था के महत्व को भी दर्शाता है।